• 23/08/2022

छत्तीसगढ़ के अफसरों को बीजेपी की खुली चेतावनी, नितिन नबीन बोले- दबंगई दिखाई तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा

छत्तीसगढ़ के अफसरों को बीजेपी की खुली चेतावनी, नितिन नबीन बोले- दबंगई दिखाई तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा

Follow us on Google News

24 अगस्त को होने वाले आंदोलन से पहले भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने अफसरों को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन में शामिल युवाओं को किसी भी तरह से परेशान किया जाएगा तो यह आंदोलन दूसरा रूप ले लेगा। प्रशासन के लोग यदि दबंगई करेंगे तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसे लोकतांत्रिक तरीके से चलने दें। नितिन नबीन ने 24 अगस्त को होने वाले आंदोलन की तैयारी को लेकर सोमवार देर शाम प्रदेश कार्यालय में बैठक ली। जिसके बाद उनके निशाने पर प्रदेश के अफसर थे।

दरअसल आंदोलन को लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों और प्रशासन के अफसरों के बीच लगातार कई घंटों की बैठकें हो चुकी है। आंदोलन की अनुमति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से बीजेपी और प्रशासन के बीच खींचतान बना हुआ है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने भी कहा है कि अनुमति के बाद अगर ऐन मौके पर कोई बदलाव हुआ तो सख्त कार्रवाई करेंगे।

नितिन नबीन ने कहा कि 24 अगस्त के बाद से कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। इस दिन को कांग्रेस याद रखेगी। भत्ते के नाम पर बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया गया है। युवा इसका बदला लेंगे। प्रदेश भर से युवा रायपुर आ रहे हैं और भाजपा के साथ मिलकर हल्ला बोलेंगे।

आपको बता दें 24 अगस्त को भाजयुमो का राजधानी रायपुर में बड़ा आंदोलन है। आंदोलन में शामिल होने के लिए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी रायपुर आ रहे हैं। साथ ही आंदोलन में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी सड़क पर उतरेंगे।

गौरतलब है कि 2023 को राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ता हाथ से जाने के बाद से बीजेपी का यह पहला सबसे बड़ा आंदोलन होगा। इससे पहले पार्टी के भीतर सियासी उलटफेर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को हटाकर अरूण साव के हाथ में पार्टी की कमान सौंपी थी। वहीं धरमलाल कौशिक की जगह नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंप चुकी है। इस आंदोलन के जरिए बीजेपी मिशन 2023 का आगाज करने जा रही है। आऩे वाले समय में प्रदेश का सियासी पारा और भी बढ़ने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें : जेएनयू में स्कॉलरशिप के पैसे मांगने गए छात्रों के साथ मारपीट, आधा दर्जन घायल