• 19/08/2022

रोजगार और बेरोजगारी भत्ते पर भाजयुमो सीएम हाउस का करेगी घेराव, बीजेपी ने की श्वेत पत्र लाने की मांग, चंदेल का तीखा हमला, बोले- …सरकार दे जवाब

रोजगार और बेरोजगारी भत्ते पर भाजयुमो सीएम हाउस का करेगी घेराव, बीजेपी ने की श्वेत पत्र लाने की मांग, चंदेल का तीखा हमला, बोले- …सरकार दे जवाब

Follow us on Google News

रायपुर। नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष नारायण नारायण चंदेल ने किसानों की स्थिति, कानून व्यवस्था और कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए वादे को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने बेरोजगारी को लेकर सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को भाजयुमो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। मुख्यमंत्री ने चुनाव के पूर्व बेरोजगार नौजवानों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी। सीएम प्रदेश की जनता के सामने बेरोजगारी को लेकर श्वेतपत्र जारी करे। बेरोजगार युवाओं से निवेदन करते है वो आकर प्रदर्शन का समर्थंन करे।

किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ

अपनी पहले प्रेस कान्फ्रेंस में सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ की स्थिति बदतर हो गयी है। विकास के काम बंद हैं। प्रदेश अराजकता की ओर बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। सरकार ने जितना किसानों का अपमान किया उतना छत्तीसगढ़ बनने के बाद कभी नही हुआ था। किसानों का कर्जा माफ नहीॆ हुआ है।

कर्ज में प्रदेश डूब गया

नारायण चंदेल ने कहा कि 51 हजार करोड़ के कर्ज में छत्तीसगढ़ डूबा हुआ है। सबसे ज्यादा परेशान और चिंतित राज्य का किसान है। कब किसानों के खाते में पैसे भेजे गए, सरकार जवाब दे। खाद की कमी से किसान परेशान हुआ है। छत्तीसगढ़ का अन्नदाता परेशान है। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। सरकार गरीब परिवारों का हक छीन रही है।

रियासत और सियासत में लड़ाई – चंदेल

नेता प्रतिपक्ष ने ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार संवैधानिक संकट में फंसी हुई है। छत्तीसगढ़ में सियासत और रियासत की लड़ाई चल रही है।

इसे भी पढ़ें : BREAKING : दर्दनाक हादसे में 5 की मौत, बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत, कार काटकर शव को निकाला बाहर