• 13/06/2024

विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका.. हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मौत

विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका.. हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मौत

Follow us on Google News

नागपुर के पास एक विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में गुरुवार को बड़ा विस्फोट हुआ। इस धमाके में करीब पांच मजदूरों की मौत हो गई। 5 मजदूर घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मृतकों में चार महिलाएं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर-अमरावती मार्ग पर हिंगणा तहसील के अंतर्गत आने वाले धमना गांव में स्थित फैक्ट्री में धमाका हुआ। चामुंडा एक्सप्लोसिव्स नाम की कंपनी में विस्फोटक से जुड़े काम किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: पूरे देश पर मंडरा रहा है बर्ड फ्लू वायरस का खतरा, जाने कैसे कर सकते हैं बचाव

गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि पैकेजिंग विभाग में आग लग गई है।कुछ देर बाद विस्फोटक कंपनी में जोरदार धमाका हो गया।यह फैक्ट्री नागपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है।

नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल का कहना है, ‘इस घटना में करीब 4-5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं। हमारी जांच जारी है। हमारी टीम, क्राइम ब्रांच और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े: मां और बेटी की एक ही फंदे पर लटकी मिली लाश, साल भर पहले भाई ने किसी खुदकुशी

वहीं, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट दोपहर करीब एक बजे हुआ जब कर्मचारी विस्फोटक पैक कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।