- 13/09/2022
बंगाल में सियासी घमासान: बीजेपी का ममता बनर्जी के खिलाफ हल्लाबोल, शुभेंदु अधिकारी समेत कई गिरफ्तार


बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मंगवाल को मोर्चा खोल दिया. सचिवालय के घेराव करने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हावड़ा में समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई है. प्रदर्शनकारियों पर पानी से बौछार कर उन्हें तितर-बितर किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया गया. नबन्ना चलो अभियान के तहत बंगाल में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है.
दरअसल, प्रदेश भाजपा अपने दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में नबान्न अभियान छेड़ दिया है जिसमें सभी कार्यकर्ता राज्य सचिवालय नबान्न की ओर मार्च निकाल रहे हैं. इस बीच ताजा जानकारी सामने आ रही है कि रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई है. वहीं बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के नबन्ना चलो मार्च के बीच पुलिस वाहन में आग लगा दी गई.
बीजेपी नेता और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है. वे नबान्न मार्च में शामिल होने जा रहे थे. वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद शुभेंदु ने कहा कि ये शांतिपूर्ण आंदोलन है. ये भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ हल्लाबोल है. बंगाल की जनता ममता जी के साथ नहीं है इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही हैं. शुभेंदु के अलावा राहुल सिन्हा और लॉकेट चटर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Navratri 2022: इस कब शुरु हो रही शारदीय नवरात्रि, बस एक क्लिक में जानिए महत्व, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
इसे भी पढ़ें: सिकंदारबाद के होटल में आग लगने से 8 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
इसे भी पढ़ें: VIDEO: हाइवे पर धू-धू कर जल रही थी कार, CM ने अपना काफिला रुकवा कर कहा- कार से ज्यादा जरूरी है ये…