- 23/10/2022
BIG BREAKING: गंगा नदी में पलटी नाव, 6 लोग लापता 15 को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी में दिवाली से एक दिन पहले बड़ा हादसा हो गया. यहां रविवार सुबह एक नाव गंगा नदी में पलट गई. जिससे 6 लोग लापता हो गए हैं. जिनकी तलाश गोताखोरों की टीम कर रही है.
घटना दीघा में दीघा पिलर नंबर 10 के पास हुई. बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 21 लोग सवार थे. जिनमें से 15 लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया है. बताया जा रहा है कि बाकी कुछ लोग उसी नाव से बालू ले जा रहे थे. नाव जब पिलर से टकराई तो 7 से 8 लोग जो तैरना जानते थे वो खुद कूद भाग गए.
वहीं हादसे की सूचना SDRF टीम को दी गई है. इसके बाद से मौके पर पुलिस के जवान और SDRF की टीम पहुंच गई है और लापता लोगों के तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गंगा का जलस्तर ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है.