• 16/04/2024

स्कूली छात्रों को लेकर जा रही नाव झेलम में पलटी, 4 की मौत, कई लापता

स्कूली छात्रों को लेकर जा रही नाव झेलम में पलटी, 4 की मौत, कई लापता

जम्मू-कश्मीर में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव के झेलम नदी में पलटने से 4 की मौत हो गई। वहीं कई छात्र लापता हैं। घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपऱेशन शुरु कर दिया है।

घटना श्रीनगर के बटवार इलाके की है। मंगलवार को स्कूली बच्चे एक नाव में सवार होकर जा रहे थे। नदी में तेज बहाव की वजह से नाव पलट गई। हादसे के बाद शुरु हुए रेसक्यू ऑपरेशन में 12 की अभी तक जान बचाई जा सकी है। वहीं अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एसडीआरएफ की टीम लापता स्कूली छात्रों और लोगों की लगातार तलाश कर रही है।

आपको बता दें जम्मू-कश्वीर में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से झेलम नदीउफान पर है और खतरे के निशान के करीब बह रही है।