• 20/09/2022

BPCL के ट्रांसपोर्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत

BPCL के ट्रांसपोर्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत

Follow us on Google News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिडेट के परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. जिसको लेकर रायपुर से लगे लखौली में ट्रांस्पोर्टर का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां ट्रांस्पोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े हैं.

दरअसल, अगले 5 साल के नए रेट को लेकर ट्रांसपोर्टरों में नाराजगी है. परिवहन रेट में कमी से ट्रांस्पोर्टर काफी नाराज हैं. उनका कहना हैकि पिछली बार से 40 फीसदी कम में ट्रांस्पोर्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस हड़ताल में 28 ट्रांसपोर्टर शामिल हैं और 250 पेट्रोल टैंकरों के पहिये थम गए हैं.

बता दें कि ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल से भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल की सप्लाई प्रभावित हुई है. ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बाधित होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: यहां 50 पतियों ने कर दिया अपनी जिंदा पत्नियों का पिंडदान, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? कागज से नहीं बनता आपके जेब में पड़ा 2000-500 का नोट, एक क्लिक में जानिए सब कुछ

इसे भी पढ़ें: 43 की उम्र में 53 शादियां! शख्स ने कहा- मन की शांति और स्थिरता ढूंढ रहा था