• 09/09/2022

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

Follow us on Google News

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  का 96 वर्ष की आयु में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में निधन हो गया. उनके निधन से ब्रिटेन में शोक की लहर है. दुनिया के कई देशों के नेताओं ने भी ट्वीट कर महारानी की मौत की पर शोक जताया है.

रानी का अंतिम संस्कार 2 सप्ताह के अंदर लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे (Westminster Abbey) में होने की उम्मीद है. विश्व नेताओं के अंतिम दर्शन में पहुंचने की उम्मीद भी है.

महारानी एलिजाबेथ की बॉडी को स्कॉटलैंड (एडिनबर्ग) में होलीरूड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. अगले सप्ताह सोमवार को रॉयल ट्रेन द्वारा ताबूत को लंदन लाया जाएगा. बकिंघम पैलेस पहला पड़ाव होगा.

महारानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि “महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा… उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.

पीएम मोदी ने अपनी दो यात्राओं का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि “2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था. मैं इसको हमेशा रखूंगा.”

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर बृहस्पतिवार को दुनिया भर के नेताओं ने शोक जताया और उन्हें ‘सहृदय’ महारानी बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 1982 में महारानी के साथ अपनी पहली मुलाकात और 2021 में ब्रिटेन यात्रा के दौरान महारानी की मेजबानी को याद किया.