• 05/03/2023

CG Murder: दिल्ली की श्रद्धा और निक्की यादव की तरह छत्तीसगढ़ में पत्नी की बर्बर हत्या, शव के 6 टुकड़े कर पानी की टंकी में छिपाया

CG Murder: दिल्ली की श्रद्धा और निक्की यादव की तरह छत्तीसगढ़ में पत्नी की बर्बर हत्या, शव के 6 टुकड़े कर पानी की टंकी में छिपाया

दिल्ली की श्रद्धा वाल्कर और निक्की यादव हत्याकांड की तरह ही छत्तीसगढ़ से भी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिलासपुर में सिंटेक्स की पानी टंकी के अंदर 6 टुकड़ों में एक महिला की लाश मिली है। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read: होली पर मंडरा रहा भद्रा का साया, होलिका दहन 6 या 7 को? जानिए क्या है शुभ मुहूर्त 

दो महीने पहले की हत्या

मामला सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर का है। मृतक महिला की पहचान सती साहू के रुप में हुई। रविवार को घर से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी शुरु की तो हड़कंप मच गया। पानी की टंकी के अंदर महिला की 6 टुकड़ों में कटी हुई लाश पॉलीथीन में लिपटी हुई मिली। आरोपी ने शव को पॉलीथीन में पैककर उसे चारों तरफ से टेप लपेट दिया था।

Also Read: बड़ा खुलासा: CG की जेल बनी ऐशगाह, मोबाइल से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध, केन्द्रीय जेल के अंदर से चल रहा नशे का साम्राज्य

मामले में पुलिस ने आरोपी पति पवन सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के शक में आरोपी ने दो माह पहले पत्नी सती साहू की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर उसे पानी की टंकी के अंदर छिपा दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

Also Read: आप ने बढ़ाई CG की सियासी टेंशन, रायपुर में केजरीवाल का बीजेपी-कांग्रेस पर तीखा हमला, दोनों को बताया अडानी का दोस्त, बोले- छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो..

Also Read: IMD Alert: होली से पहले CG सहित इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR सहित देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल