• 05/03/2023

बड़ा खुलासा: CG की जेल बनी ऐशगाह, मोबाइल से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध, केन्द्रीय जेल के अंदर से चल रहा नशे का साम्राज्य

बड़ा खुलासा: CG की जेल बनी ऐशगाह, मोबाइल से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध, केन्द्रीय जेल के अंदर से चल रहा नशे का साम्राज्य

Follow us on Google News

यूं तो जेल कैदी की सजा के लिए और सुधारने के लिए होती है। लेकिन छत्तीसगढ़ की जेल में कैदियों की मौज है, यहां उन्हें न सिर्फ मोबाइल जैसी सारी सुविधाएं मिली हुई है। बल्कि यहां बैठे-बैठे बाहरी दुनिया में नशे का साम्राज्य भी चलाया जा रहा है। इसका खुलासा रविवार को दुर्ग पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ। दुर्ग पुलिस ने 25 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दुर्ग एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा हुआ कि जेल में कैद एक कैदी सोनू सरदार अंदर से गैंग ऑपरेट कर रहा है। सेन्ट्रल जेल के अंदर उसे मोबाइल की सुविधा प्राप्त है जिससे वह पूरे नशे का पूरा कारोबार जेल के अंदर बैठे-बैठे संचालित कर रहा है।

Also Read: IMD Alert: होली से पहले CG सहित इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR सहित देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

एसपी ने बताया कि नशे के कारोबार पर  लगाम लगाने के लिए उन्होंने टीम तैयार की थी। दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर के नेतृत्व में क्राइम की टीम ने पुराने नशे के आरोपियों पर निगरानी रखी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल जा चुका शिवपारा निवासी लक्की महार और काशी निषाद साथ में ब्राउन शुगर बेचने का काम कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा, उनके पास से पुलिस ने तकरीबन 250 पुड़िया में 25.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

Also Read: होली पर मंडरा रहा भद्रा का साया, होलिका दहन 6 या 7 को? जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

पैसा दो जेल के अंदर सुविधाएं लो

आरोपियों ने बताया कि जेल के अंदर कैदियों को मोबाइल सुविधा मिली हुई है। कैदियों को इस सुविधा के लिए हर महीने 2 हजार का भुगतान करना पड़ता है। इसके अलावा कैदियों को जेल के बाहर से अच्छा खाना खाने की सुविधा भी प्राप्त है। जिसके लिए उन्हें भुगतान करना पड़ता है।

लक्की ने बताया कि जेल में बंद सोनू सरदार नशे का बड़ा तस्कर है। सोनू सरदार ने जेल के अंदर से उसे फोन कर उसे निर्देश देता था। जिसके बाद वह नागपुर बस स्टैंड में तस्कर से मिला। उसने उसे ब्राउन शुगर दिया। जिसे लेकर वो दुर्ग आया और यहां खपा रहा था।

Also Read: OPS पर बड़ा अपडेट: मोदी सरकार ने लागू की Old Pension Scheme! ऐसे मिलेगा फायदा

1 दर्जन से ज्यादा बेच रहे ब्राउन शुगर

लक्की ने दुर्ग में ब्राउन शुगर बेचने वालों के नामों का भी खुलासा किया। उसने बताया कि दुर्ग शहर के अंदर 1 दर्जन से ज्यादा लोग ब्राउन शुगर बेचते हैं। जिसमें दुर्ग शंकर नगर निवासी मोंटू, उसका भाई चुनमुन, निक्की, दीपेश, बाउंसर, प्रदीप ठाकुर जैसे कई नाम ऐसे हैं जो यही काम करते हैं।