- 12/10/2023
खालिस्तानियों का दुस्साहस, गरुद्वारा के बाहर लगाए PM मोदी-जयशंकर वांटेड के पोस्टर
कनाडा में ट्रूडो के राज खालिस्तान बेखौफ फलफूल रहा है। आलम यह है कि यहां खालिस्तानी भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं। अब खबर है कि सरे स्थित एक गुरुद्वारे पर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद को वांटेड बताया गया है।
सीएनएन-न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरे के गुरुद्वारा नानक देव के बाहर यह होर्डिंग लगाया गया है। इसमें पीएम मोदी, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद और भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का नाम और तस्वीर लगी है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी है। लेकिन उनकी तरफ से इस मामले में किसी तरह की कोई दखल नहीं दी जा रही है। होर्डिंग लगाने के पीछे अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का नाम सामने आ रहा है।
आपको बता दें ये वही गुरुद्वारा है जहां खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की गई थी। कनाडा पुलिस अभी तक हत्यारे का पता नहीं लगा सकी। इसी हत्या की वजह से भारत और कनाडा के रिश्ते में खटास पैदा हो गई। कनाडा के पीएम ट्रूडो ने हत्या के पीछे भारत का हाथ बताया था। इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कनाडाई पीएम के आरोपों से इंकार किया था।