• 12/10/2023

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों को दिए जाएंगे 14-14 लाख रुपये, इन ट्रेनों को किया गया रद्द

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों को दिए जाएंगे 14-14 लाख रुपये, इन ट्रेनों को किया गया रद्द

Follow us on Google News

दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे मामले में रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे मृतकों के परिवार को 10-10 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देगी। वहीं बिहार सरकार की ओर से मरने वालों के परिवार को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उऩ्होंने कामना की है।

आपको बता दें बुधवार की रात 9ः30 बजे के आसपास बिहार के दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें की दो बोगियां पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरु कराए। हादसे में घायलों को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर रुप से घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए पटना एम्स और पीएमसीएच रेफर किया गया। मामूली रुप से घायल हुए यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की वजह से इस रुट की कई गाड़ियां प्रभावित हुई है।  बक्सर रेल हादसे के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने गुरुवार सुबह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 4 यात्रियों की मौत और 30 घायल की पुष्टि की है। विज्ञप्ति के में बताया गया है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

हादसे के बाद इस रुट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक  जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना – डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375) शामिल हैं. बयान के मुताबिक, इसके अलावा दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जो पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) हैं, तथा दोनों ट्रेन आरा तक ही चलेंगी. जिन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये है उनमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस (15548), डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस (19483), आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस (12362), गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।