• 28/04/2024

ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर 36 लाख की ठगी, जांच में जुटी साइबर पुलिस

ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर 36 लाख की ठगी, जांच में जुटी साइबर पुलिस

Follow us on Google News

कानपुर जिले से एक महिला से 36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यहां चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में रहने वाली एक महिला से साइबर ठगों ने ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर टास्क पूरा करने और रकम को दोगुना करने का लालच दिया। रकम दोगुनी करने चक्कर मे महिला के अकाउंट से 36 लाख कट गए। इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ।

चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में रहने वाली पीड़िता आकांक्षा ने बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अननोन नंबर से मैसेज आया था, जिसके माध्यम से उन्हें एक टास्क दिया गया था।टास्क पूरा करने पर उनके अकाउंट में 300 रुपये भी आ गए थे। और लालच में आकर उसने ठगों के कहने पर रिचार्ज करना शुरू कर दिया।पीड़िता ने बताया कि जब इसके बाद उन्होंने ज्यादा अमाउंट लगाया, तो उन्होंने कहा कि अब यह अमाउंट चार लोगों के ग्रुप के साथ बटेगा और ग्रुप के सभी लोग एक साथ काम करेंगे।

जब आकांक्षा ने अपने खाते में रकम वापस ना आने की बात पूछी तो ठगों ने कहा कि आपको 36 लाख का 50% और भेजना पड़ेगा, इसके बाद ही आपको पैसा वापस मिल पाएगा।

ज्यादा पूछताछ करने पर साइबर सग्गू ने आकांक्षा को सभी ग्रुपों से निकालकर उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इस मामले में साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि महिला के खाते समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साइबर टीम के द्वारा आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।