• 19/10/2023

छत्तीसगढ़ में मनेगी 3 दिवाली, नगरनार प्लांट का नहीं होगा निजीकरण- अमित शाह

छत्तीसगढ़ में मनेगी 3 दिवाली, नगरनार प्लांट का नहीं होगा निजीकरण- अमित शाह

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाली वोटिंग से पहले सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने सूबे की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

शाह ने कहा, “इस बार पूरा देश एक दिवाली मनाएगा, लेकिन छतीसगढ़ में हमें तीन दिवाली मनानी है। पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की , दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर होगा तब भी दिवाली मनाई जाएगी।”

शाह ने आगे कहा, “मोदी जी ने देश भर के आदिवासियों के सम्मान के लिए ढेर सारे काम किए हैं। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ-साथ आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि भूपेश बाबू बताओ आपकी यूपीए की सरकार 10 साल तक केन्द्र में थी, कितना रुपया देते थे जनजाति मंत्रालय को। उस समय देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए। लेकिन मोदी जी ने 29 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए।”

शाह ने आगे कहा कि “कांग्रेस सरकार के समय देश में मात्र 90 एकलव्य मॉडल स्कूल थे। मोदी सरकार ने बढ़ाकर 740 कर दिया। मोदी जी ने जिला खनिज फंड बनाकर 9 साल में 75,000 करोड़ रुपये जिलों के विकास पर खर्च किया गया। इसके तहत पीने का पानी, प्राथमिक शिक्षा, गौशाला का विकास और घर-घर बिजली पहुंचाने जैसे कार्य किए गए हैं।”

युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी

भूपेश बघेल ने शराब बेचने की दुकानें खोली औऱ 2 हजार करोड़ का घोटाला किया, कोयले के परिवहन में 540 करोड़ का घोटाला किया, गरीबों के अनाज के अंदर 5 हजार करोड़ का घोटाला किया। गोठान में 1300 करोड़ का घोटाला किया। मैं ने तो बहुत घोटाला सुना गाय के गोबर में 1300 करोड़ खा जाए ऐसा आदमी मैंने आज तक नहीं देखा। महादेव एप में 5 हजार करोड़ का घोटाला। 267 पदो पर ऐसी नियुक्ति की कि युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी।  शर्म करो शर्म करो।”

“आज मैं कहने आया हूं आप फिर से भाजपा की सरकार लाओ, ये जो हजारों करोड़ रुपया खा गए हैं। उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का कार्य भाजपा सरकार करेगी।”

अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये जोर से झूठ बोलने वाली सरकार है, इन्होंने अभी-अभी कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण होगा। मैं आज यहां कह रहा हूं​ कि इसका कोई निजीकरण नहीं होगा। इस पर यहां के आदिवासियों का अधिकार है। मोदी जी अभी यहां आए और बस्तर जिले के जगदलपुर क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मैं आपको बता रहा हूं, अगर आपने फिर से बघेल जी को लाने की गलती की, तो जो पैसा केंद्र सरकार यहां भेजेगी वो कांग्रेस के एटीएम से दिल्ली पहुंच जाएगा।