• 19/10/2023

750 करोड़ रुपये से भरी ट्रक पकड़ाई, एक्शन की तैयारी में था चुनाव आयोग लेकिन छोड़ना पड़ा, जानिए मामला

750 करोड़ रुपये से भरी ट्रक पकड़ाई, एक्शन की तैयारी में था चुनाव आयोग लेकिन छोड़ना पड़ा, जानिए मामला

Follow us on Google News

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनाव में धन-बल को रोकने के लिए आयोग की सख्ती का असर राज्यों में नजर आ रहा है। राज्यों में बड़ी संख्या में नगदी, कपड़े, जेवरात के अलावा अन्य सामान भी लगातार पकड़े जा रहे हैं। ऐसे ही तेलंगाना के गद्वाल में नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान 750 करोड़ रुपये से भरा एक ट्रक मिला। इतनी बड़ी तादाद में पैसे देखकर अधिकारीयों के होश उड़ गए। इससे पहले कि आयोग की टीम कोई बड़ा एक्शन लेती, पैसों से भरे ट्रक को छोड़ना पड़ गया। आइए जानते हैं मामला क्या था?

हाल में तेलंगाना की यात्रा पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव में कम नकदी जब्त होने से पुलिस प्रशासन पर नाराज थे। इस दौरान उन्होंने गोवा और अन्य स्थानों से हैदराबाद के रास्ते होने वाली तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

आयोग की सख्ती के मद्देनजर पुलिस ने भी राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही चेकिंग अभियान को भी तेज कर दिया। पुलिस अधिकारी संजय कुमार जैन ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को नेशनल हाईवे में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रक को रोका। चेकिंग के दौरान ट्रक से 750 करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई।

आयोग की टीम जब एक्शन की तैयारी कर रही थी उसी दौरान पता चला कि इतनी बड़ी रकम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की है। जिसे केरल से हैदराबाद ले जाया जा रहा था।

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बैंक अधिकारियों से पुष्टि के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया। विकास राज ने कहा, “750 करोड़ रुपये नगदी से भरा ट्रक कुछ घंटों के लिए सुर्खियों में रहा, लेकिन अंततः हमें पता चला कि यह सीधा-सीधा चेस्ट-टू-चेस्ट मनी ट्रांसफर था। एक बार सत्यापित होने के बाद, पुलिस ने ट्रक को अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति दे दी थी।”