- 21/02/2024
बड़े नक्सलियों के होने की सूचना पर पहुंची फोर्स पर हमला, मुठभेड़ में कई माओवादी घायल
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों और फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स, दंतेवाड़ा और बीजापुर पुलिस की संयुक्त टीम बुधवार को गंगालूर के पीडिया जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। उसी दौरान वहां पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए फोर्स के जवानों ने भी मोर्च संभाल लिया। दोनों तरफ से लगातार गोली-बारी हो रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में कई बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद दोनों जिलों की संयुक्त फोर्स को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। इस ऑपरेशन में कई माओवादियों के घायल होने का भी दावा किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: 351 साल बाद हिन्दू आचार संहिता तैयार, महाकुंभ मे लगेगी मुहर, जानें क्या है