• 02/09/2022

ममता बनर्जी ने RSS को लेकर कह दी ये बड़ी बात, मच गया सियासी हंगामा

ममता बनर्जी ने RSS को लेकर कह दी ये बड़ी बात, मच गया सियासी हंगामा

Follow us on Google News

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरएसएस को लेकर एक बयान देकर पूरे देश की सियासत में भूचाल ला दिया है. ममता के इस बयान पर उनके विरोधी उन्हें घेरना शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस से लेकर सीपीआई (एम) और AIMIM तक कई विपक्षी दलों ने उन्हें अवसरवादी करार दिया है.

दरअसल, बुधवार को ममता बनर्जी एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि ‘आरएसएस पहले इतना बुरा नहीं था. मैं नहीं मानती कि वे (RSS) बुरे हैं. आरएसएस में कई अच्छे लोग हैं और वे भाजपा का समर्थन नहीं करते हैं.’

कांग्रेस बोली- ये पहली बार नहीं

ममता के इस बयान के बाद विपक्ष बौखला गया है और उनपर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने RSS की सराहना की है. उन्होंने कहा की चुनावी लाभ हासिल करने के लिए वे कभी भी हिंदू रूढ़ीवादियों तो कभी मुस्लिमों को रिझाती हैं. ममता एक बार फिर बेनकाब हो गईं.

ओवैसी ने कही ये बात

वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ममता की टिप्पणी पर कहा कि 2003 में भी उन्होंने RSS को ‘देशभक्त’ कहा था और बदले में RSS ने उन्हें (देवी)दुर्गा कहा था. उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि TMC के मुस्लिम चेहरे उनकी ईमानदारी और रुख में निरंतरता के लिए सराहना करेंगे.

माकपा ने भी की आलोचना

माकपा ने भी ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार किया है. पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने दावा किया कि उनकी टिप्पणी वाम दल के इस रुख का समर्थन करती है कि वह RSS से ताल्लुक रखती हैं.

RSS ने दिया जवाब

RSS के प्रदेश महासचिव जिश्नु बसु ने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा है कि आरएसएस में कुछ अच्छे लोग हैं. हम उनसे कहना चाहेंगे कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब विरोधियों की हत्या करने में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को शामिल करना नहीं है.

इसे भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में नजर आएगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, रायपुर में खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल

इसे भी पढ़ें: इंटरनेट की काली दुनिया: इस राज्य में चल रहा ‘डार्क वेब’ पर ड्रग्स का अवैध कारोबार, ANTF लेगी एक्शन

इसे भी पढ़ें: करण जौहर ने शेयर किया ‘ब्रह्मास्त्र’ से बिग बी का लुक, इस रोल में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

इसे भी पढ़ें: नशामुक्ति अभियान में भूपेश के मंत्री का ज्ञान, दारू के ‘D’ का समझाया कांसेप्ट