• 23/07/2022

ED ने मुख्यमंत्री के करीबी कद्दावर मंत्री को किया गिरफ्तार, ये है गंभीर आरोप

ED ने मुख्यमंत्री के करीबी कद्दावर मंत्री को किया गिरफ्तार, ये है गंभीर आरोप

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में शामिल राज्य के कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने चटर्जी से करीब 24 घंटे की पूछताछ के बाद आज सुबह उन पर यह कार्रवाई की गई है। चटर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाले का गंभीर आरोप है।

इसे भी पढ़ेः राज्य सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोत्तरी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी और विश्वासपात्र माने जाने वाले पश्चिम बंगाल के कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी पर आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गाज गिर ही गई। चटर्जी के के खिलाफ शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गंभीर आरोप लगे हैं। प्रारंभिक जानकारी और शिकायतों के आधार पर ही चटर्जी पर नजर रखी जा रही थी। बताया जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले उनसे लगातार पूछताछ की। इस पूछताछ में शिक्षक भर्ती घोटाले में उनकी भूमिका, रूपयों के लेनदेन और आरोपों से जुड़े कई सवाल पूछा गया। चटर्जी से लगातार करीब 24 घंटे तक पूछताछ की गई। चटर्जी के जवाब के बाद आज सुबह (ED) ने उन पर यह कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़ेः इस राज्य में बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मरीज, फिर मिला नया मरीज

सुरक्षा के लिहाज से मंत्री पार्थ चटर्जी के घर के बाहर और आसपास के इलाकों में सीआरपीएफ की टीम तैनात कर दिया गया है। दूसरी ओर मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी माने जाने वाली अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया कि अर्पिता मुखर्जी के धर से करीब 20 करोड़ रूपए नगद बरामद किया गया है। बरामद राशि 500 और 2000 रूपए के नोटों के हैं, इन्हें गिनने के लिए काउंटिंग मशीन का सहारा लिया गया है। इसके अलावा कल शुक्रवार को ही टीम ने पार्थ चटर्जी के अलावा शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी. अधिकारी, एमएलए माणिक चट्टाचार्य के घर के अलावा 12 जगहों पर छापेमारी की थी।
इसे भी पढ़ेः सोनिया से पूछताछ के विरोध में ईडी का घेराव, बघेल ने कहा-जब केन्द्र में सरकार बदलेगी तब क्या!