• 05/08/2024

खतरे में इस CM की कुर्सी? राज्यपाल ले सकते हैं बड़ा फैसला

खतरे में इस CM की कुर्सी? राज्यपाल ले सकते हैं बड़ा फैसला

Follow us on Google News

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेकर राज्यपाल बड़ा फैसला ले सकते हैं। ये फैसला भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने को लेकर है। सामाजिक कार्यकर्ता टीजे अब्राहम ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि भ्रष्टाचार को लेकर सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाया जाए। वहीं कैबिनेट ने राज्यपाल से गुहार लगाई है कि ऐसा न किया जाए।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: शेख हसीना का तख्ता पलट, बांग्लादेश से भागकर पहुंची भारत, इस देश में लेंगी शरण 

दरअसल सिद्धारमैया पर मुडा में भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं। आरोप है कि उन्होंने मैसूर के आवासीय इलाके में गैरकानूनी ढंग से 14 प्लॉट हासिल किया है।

इसे भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं की बदलेंगे परिणाम और मेरिट लिस्ट, टॉप 10 में आए छात्रों पर पड़ेगा क्या असर? 

विपक्षी दल बीजेपी और जेडीएस सिद्धारमैया पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे हैं। मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऊपर मुकदमा चलाए जाने की मांग को लेकर विपक्ष ने मैसूर से लेकर बेंगलुरु के बीच पदयात्रा शुरू की है। वहीं विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस ने 6 दिनों तक रैली का आयोजन किया है।

इसे भी पढ़ें: डेथ चेंबर बन गए हैं कोचिंग सेंटर, बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे, छात्रों की मौत पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस 

उधर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्यपाल पर हमला बोलते हुए उन्हें बीजेपी के हाथ की कठपुतली बताया है। उन्होंने राज्यपाल पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: कावड़ियों का ‘पुष्प अभिषेक’, CM विष्णुदेव ने हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल 

इसे भी पढ़ें: Breaking: डिप्टी CM अरुण साव के लापता भांजे का मिला शव, जल प्रपात में डूबने से मौत