• 19/07/2022

दलित छात्राओं को किया निर्वस्त्र, एफआईआर दर्ज, शर्मनाक कारनामे के पीछे; आई ये वजह

दलित छात्राओं को किया निर्वस्त्र, एफआईआर दर्ज, शर्मनाक कारनामे के पीछे; आई ये वजह

दलित छात्राओं को निर्वस्त्र करने का एक मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।

मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित धौलाना  ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय दहीरपुर का है। कक्षा 4 में पढ़ने वाली दोनों दलित छात्राएं चचेरी बहनें हैं। आरोप है कि 11 जुलाई को दोनों जब स्कूल पहुंची तो वंदना और सुनीता नाम की दो शिक्षिकाओं ने उनका ड्रैस उतारकर दूसरी छात्राओं को देने के लिए कहा। छात्राओं ने जब ऐसा करने से इंकार किया तो आरोपी शिक्षिकाओं ने उनकी पिटाई कर दी और उन्हें निर्वस्त्र कर दिया।

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : यहां डीएसपी की हत्या, अवैध उत्खनन रोकने पहुंचे तो खनन माफिया ने चढ़ा दी डंपर

बताया जा रहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि उनकी ड्रेस दूसरी छात्राओं को पहनाकर उनकी फोटो अफसरों को भेजना था। इस दौरान दोनों छात्राएं शर्म की वजह से रोती खड़ी रहीं। कुछ देर बाद उन्हें उनके कपड़े दिए गए लेकिन साथ में धमकी भी दी कि अगर घरवालों को बताया तो स्कूल से नाम काट दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : नूपुर की गिरफ्तारी होगी या नहीं! सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर दिया ये फैसला

घर जाकर दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों से मामले की शिकायत की। परिजनों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया।

दरअसल शिक्षिकाओं की यह पूरी कवायद एक बड़े फर्जीवाड़े का हिस्सा थी। जिसमें उन्हें अफसरों को फोटो भेजकर साबित करना था कि स्कूल में हर छात्रा को सरकारी यूनिफार्म मिल चुका है और सभी यूनिफार्म पहनकर स्कूल आती हैं।

अब इस मामले में कपूरपुर थाना पुलिस ने दोनों शिक्षिकाओं वंदना और सुनीता के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें : छात्राओं के ब्रा उतरवाए गए, NEET का एग्जाम देने पहुंचीं थी, कहा गया- नहीं उतारोगी तो परीक्षा नहीं दे पाओगी