- 22/05/2022
डैनेक्स ने 11 हजार मीटर चुनरी का निर्माण कर रचा कीर्तिमान, बना विश्व रिकॉर्ड
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महिलाओं ने 11 हजार मीटर की चुनरी बनाई, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेश्वरी माई को चढ़ाएंगे।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कार्यरत 300 महिलाओं ने एक सप्ताह के भीतर 11 हजार मीटर लंबी इस चुनरी को तैयार किया। जिसे आज लोगों ने जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए माई दंतेश्वरी मंदिर से भैरमबाबा मंदिर होते हुए कतियारास से परीभ्रमण किया। इस दौरान जय मॉ दंतेश्वरी की जय कारे से पूरा दंतेवाड़ा जिला भक्तिमय हो गया।
इसे भी पढ़ें : दोस्त के साथ घूमने गई युवती के साथ गैंगरेप, नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
माई दंतेश्वरी की चुनरी परीभ्रमण कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधायक देवती महेन्द्र कर्मा, छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि विमल सुराना एवं जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अबिनाश मिश्रा सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं नागरिकगण बड़ी उत्साह के साथ शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें : नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, रियल स्टेट कारोबारी गिरफ्तार
क्या है डैनेक्स
लाल आतंक के लिए चर्चित दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ की पहली और खुद के ब्रांड की गारमेंट फैक्ट्री खोली गई है। जिसे ‘डैनेक्स’ यानी कि दंतेवाड़ा नेक्स्ट के नाम से जाना जाता है। इस फैक्ट्री में अलग-अलग शिफ्टों में 300 ग्रामीण महिलाएं और पुरुष काम करते हैं। यहा तैयार किए गए कपड़े अलग-माध्यमों से देशभर के बाजार में भेजे जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : पंजाब के बाद अब मिशन छत्तीसगढ़ पर आम आदमी पार्टी, इस रणनीति से ‘आप’ देगी दिग्गजों को मात: