• 09/02/2023

तुर्किए और सीरिया में मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार, 60 हजार से ज्यादा घायल, मलबों के नीचे जिंदगी की तलाश जारी

तुर्किए और सीरिया में मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार, 60 हजार से ज्यादा घायल, मलबों के नीचे जिंदगी की तलाश जारी

Follow us on Google News

तुर्किए (तुर्की) और सीरिया (Syria) में 6 फरवरी को आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हजार के पार हो गई है। वहीं घायलों का आंकड़ा 60 हजार के पार कर गया है। अभी भी बड़ी संख्या में लोग जमींदोज इमारतों के मलबों में दबे होेने की आशंका है।

तुर्किए-सीरिया समेत कई और देशों में सोमवार को शक्तिशाली भूकंप के झटके आए। भूकंप के बाद इन इलाकों में 150 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स भी आए। भूकंप ने हजारों जिंदगियों को निगल लिया। तुर्किए में 12,391 लोगों की मौत हुई और 62,914 लोग घायल हुए। वहीं सीरिया में 3486 लोगों की मौत हुई औऱ 5247 घायल हुए।

तुर्किए में सबसे प्रभावित शहरो में राजधानी अंकारा, नूरदगी समेत 10 शहर हैं। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणपूर्वी तुर्किए में आए भूकंप में कम से कम तीन अमेरिकी नागरिक मारे गए। राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है।