- 26/02/2023
BIG BREAKING: मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, ये है मामला


शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी भड़की हुई है। आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी।”
आपको बता दें पिछले साल जुलाई में दिल्ली के चीफ सक्रेटरी ने आबकारी नीति 2021-2022 की एक रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपी थी। जिसमें उन्होंने कथित घोटाले का आरोप लगाया था। इसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मामले में सीबीआई अब तक 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। इस मामल में मनीष सिसोदिया सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है। मामले में तीन आरोपियों समीर महेंद्रू, विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की गिरफ्तारियां हो चुकी है।