• 26/02/2023

ये 3 कारण बने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के, शराब घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन

ये 3 कारण बने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के, शराब घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन

Follow us on Google News

शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी 8 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद की गई है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी सबूत नष्ट करने और धारा 120 बी आपराधिक साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया की गिरफ्तारी के पीछे तीन बड़ी वजहें है। बताया जा रहा है कि सिसोदिया को सीबीआई ने दस्तावेजों के साथ डिजिटल सबूत दिखाए लेकिन सिसोदिया ने उस पर कोई जवाब नहीं दिया।

सीबीआई ने सिसोदिया पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है। सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने एक महीने के भीतर कई मोबाइल फोन बदले हैं और उन मोबाइल फोन को नष्ट कर दिया गया। आरोप है कि सिसोदिया ने जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे वो उनके नाम पर नहीं बल्कि किसी और के नाम पर थे।

तीसरी सबसे बड़ी वजह आबकारी विभाग के एक IAS अधिकारी ने पूछताछ में सिसोदिया का नाम लिया था। अफसर ने कहा था कि सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे सरकार को मुनाफा नहीं हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर सिसोदिया से पूछताछ की गई थी। सीबीआई ने इस अफसर का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया था।

आपको बता दें इस साल जुलाई में दिल्ली के चीफ सक्रेटरी ने आबकारी नीति 2021-2022 की एक रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपी थी। जिसमें उन्होंने कथित घोटाले का आरोप लगाया था। इसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मामले में सीबीआई अब तक 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। इस मामल में मनीष सिसोदिया सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है। मामले में तीन आरोपियों समीर महेंद्रू, विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की गिरफ्तारियां हो चुकी है।