• 26/02/2023

राहुल गांधी फिर शुरु करेंगे ‘तपस्या’, अरुणाचल से गुजरात तक यात्रा की तैयारी

राहुल गांधी फिर शुरु करेंगे ‘तपस्या’, अरुणाचल से गुजरात तक यात्रा की तैयारी

Follow us on Google News

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस देश के पूर्वोत्तर राज्य से पश्चिम तक एक बार फिर यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट से गुजरात के पोरबंदर के बीच निकाले जाने की संभावना है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पीटीआई से बातचीत में इसकी जानकारी दी। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को कई मौकों पर तपस्या का नाम दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ‘तपस्या’ को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम तैयार करें, जिसमें सभी भाग लेने के लिए तैयार हैं। महाधिवेशन के समापन के बाद जयराम रमेश ने कहा, ‘संभावना है कि यह यात्रा पासीघाट से शुरू हो और इसका समापन पोरबंदर में हो। इसको लेकर बहुत सारा उत्साह और ऊर्जा है। व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि इसकी जरूरत भी है।’

जयराम रमेश ने कहा कि पूरब से पश्चिम के बीच निकलने वाली यात्रा भारत जोड़ो यात्रा से अलग हो सकती है। शायद यह यात्रा उतने व्यापक स्तर पर नहीं हो। कांग्रेस महासचिव ने बताया कि अगले कुछ हफ्ते में सब कुछ तय कर लिया जाएगा।

आपको बता दें भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल 7 सितंबर से दक्षिण भारत से शुरु हुई थी और करीब 4000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी। राहुल गांधी सहित इस यात्रा में तकरीबन 200 लोग शामिल हुए थे। माना जाता है कि इस यात्रा से राहुल गांधी की छवि पहले से काफी मजबूत हुई है।