• 11/06/2024

फर्श पर प्रसव मामला: हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, चीफ सेक्रेटरी, कलेक्टर से लेकर सिविल सर्जन तक को जारी किया नोटिस

फर्श पर प्रसव मामला: हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, चीफ सेक्रेटरी, कलेक्टर से लेकर सिविल सर्जन तक को जारी किया नोटिस

Follow us on Google News

अंबिकापुर जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में 8 जून को गर्भवती की डिलीवरी फर्श पर कराई गई थी। इस मामले में एक तरफ जहाँ स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने बीएमओ डॉ. पीएन राजवाड़े और ऑन ड्यूटी स्टाफ नर्स को सस्पेंड किया। और अस्पताल के RMA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तो अब वहीँ दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान के साथ व्यवस्था पर नाराजगी जताई है।

कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव से हलफनामे पर जवाब तलब किया। इस मामले में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने चीफ सेक्रेटरी, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग संचालक, कलेक्टर सरगुजा के साथ सीएमओ अंबिकापुर, सिविल सर्जन अंबिकापुर और मेडिकल आफिसर नवानगर को नोटिस जारी किया।

दरअसल दरिमा के नवानगर ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय गर्भवती को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई। तो मितानिन उसे 8 जून शनिवार सुबह 9 बजे नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले गई थी। मितानिन ने नर्स और डॉक्टर को फोन लगाया, लेकिन कोई अस्पताल नहीं पहुंचा। अस्पताल में डॉक्टर और नर्स स्टाफ नहीं होने से मितानिनों ने असुरक्षित प्रसव कराया था। और नवानगर निवासी प्रियावती पैकरा ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया।