• 25/06/2022

बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने थमाया नोटिस, शिंदे गुट जाएगा कोर्ट

बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने थमाया नोटिस, शिंदे गुट जाएगा कोर्ट

Follow us on Google News

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी शह-मात का खेल जारी है। शिवसेना के बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में बागियों को 27 जून तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। इससे पहले शिवसेना ने शुक्रवार को डिप्टी स्पीकर से बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग की थी।

जिन 16 बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग की गई है, उनमें एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार, प्रकाश सुर, तानाजी सावंत, सदा सरवणकर, संजय रायमुलकर, महेश शिंदे, लता सोनावणे, भरत गोगावले, यामिनी जाधव, अनिल बाबर, प्रकाश आबिटकर, रमेश बोरनारे, संदीपान भुमरे, बालाजी किणीकर, संजय शिरसाट का नाम शामिल है।

नोटिस मिलने के बाद शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हम शिवसेना में ही हैं, बाहर नहीं निकले हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास दो तिहाई बहुमत है। हमें दल-बदल कानून से डराने की कोशिश न करें। हम डिप्टी स्पीकर के निर्णय को कोर्ट में चैलेंज करेंगे।

इसे भी पढ़ें : राहुल को लेने जांजगीर कलेक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल, 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था