• 13/05/2022

हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच करने डीजीसीए की टीम पहुंची रायपुर

हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच करने डीजीसीए की टीम पहुंची रायपुर

Follow us on Google News

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना विमानतल में गुरुवार रात को हेलीकॉप्टर क्रैश के मामले की जांच के लिए डीजीसीए की टीम रायपुर पहुंच गई है। वहीं हादसे में मृतक दोनों पायलटों का अंबेडकर अस्पताल में पोस्ट मार्टम जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित सभी आला अधिकारी पोस्ट मार्टम स्थल पहुंचे।

हादसे में मारे गए पायलट गोपाल कृष्ण पंडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव के परिजन भी अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। मृतकों के परिजनों के साथ विधायक कुलदीप जुनेजा भी पहुंचे और परिजनों को अंतिम दर्शन के लिए पोस्ट मार्टम कक्ष के अंदर ले जाया गया।पोस्ट मार्टम के बाद मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आपको बता दें गुरुवार रात को फ्लाइंग प्रेक्टिस के बाद हेलीकॉप्टर को पायलट लैंड कर रहे थे उसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के बाद हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में उड़ान भर रहे दोनों पायलट अंदर फंस गए थे जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलटों की मौत

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ ही उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे में पायलटों के निधन पर दुख जताया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर डीजीसीए और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हादसे की जांच किए जाने की जानकारी दी थी।

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, “रायपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रेश होने के हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन जीके पंडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। डीजीसीए और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।