- 07/02/2024
ED: हेमंत सोरेन और उनके करीबी का वाट्सअप चैट रिकवर, ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल से लेकर लेनदेन के बड़े राज का खुलासा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री और उनके करीबी विनोद सिंह के चैट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ईडी कथित जमीन घोटाले मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। ईडी ने हेमंत सोरेन से उनके वाट्सअप चैट को लेकर पूछताछ किया। इस दौरान पूर्व सीएम को उनके करीबी बिनोद सिंह की वाट्सअप चैट दिखाई। जिसमें कई संपत्तियों की जानकारियां मौजूद है। जांच एजेंसी के पास 530 पन्नों से ज्यादा का वाट्सअप चैट मौजूद है।
ईडी के अफसरों के मुताबिक इस वाट्सअप चैट में संपत्तियों की गोपनीय जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया है। इसके साथ ही चैट में ट्रांसफर, पोस्टिंग और सरकारी रिकॉर्ड शेयर करने के साथ ही अन्य आपत्तिजनक जानकारी भी शेयर किया गया है।
ईडी के पास मौजूद वाट्सअप चैट में बिनोद सिंह ने अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के अलावा और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के कई प्रवेश पत्र साझा करने के संबंध में चैट किया गया है।
2 करोड़ रुपये हर महीना
वाट्सअप चैटिंग में एक IAS अफसर को किसी जिले का कलेक्टर बनाने के बदले में हर महीने दो करोड़ रुपये देने की भी बातचीत मौजूद है।
अदालत ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
कोर्ट ने हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड की अवधि 5 दिन और बढ़ा दी है। जिसके बाद जांच एजेंसी के अधिकारी हेमंत सोरेन से 5 दिन और पूछताछ करेंगे।
31 जनवरी को किया था गिरफ्तार
आपको बता दें ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। पीएमएलए कोर्ट ने पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी के रिमांड पर सौंप दिया है।