• 27/08/2022

ईई निकला कालेधन का कुबेर, 5 करोड़ से ज्यादा नगद, बेहिसाब संपत्ति और जेवरात भी मिले

ईई निकला कालेधन का कुबेर, 5 करोड़ से ज्यादा नगद, बेहिसाब संपत्ति और जेवरात भी मिले

Follow us on Google News

बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थ ईई काले धन का कुबेर निकला। विजलेंस विभाग के छापे में ईई के घर से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा नगद मिले है। पैसों के भंडार को देखते हुए नोट गिनने के लिए मशीन तक मंगवाना पड़ा। इसके साथ ही अधिकारी के घर से बड़ी मात्रा में ज्वेलरी और जमीन के कागजात मिले हैं।

विजलेंस विभाग के मुताबिक ईई संजय राय के खिलाफ एक गोपनीय शिकायत मिली थी। टीम ने इसकी जांच और शिकायत को सही पाया। जिसके बाद शनिवार को विजलेंस की टीम ने ईई के पटना और किशनगंज में छापामार कार्रवाई की।

किशनगंज में छापेमारी के दौरान विभाग ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा नगद जब्त किया है। इसके साथ ही जमीन और इन्वेस्टमेंट के कागजात भी बरामद किया है। यह पूरी कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय, कार्यपालक अभियंता के आवास के साथ ही साथ कई और जगहों पर की जा रही है।

इसके अलावा कैशियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर भी छापामार कार्रवाई जारी है। अधिकारियों का कहना है कि छापामारी खत्म होने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितना काला धन छिपाकर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें : बेरहम पिता के नहीं कांपे हाथ, 5 साल की मासूम को ऐसे उतारा मौत के घाट, सुनकर कांप जाएगी रूह

इसे भी पढ़ें : चीफ जस्टिस बनकर डीजे से मांगे गिफ्ट कार्ड, शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार