• 27/08/2022

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में किया ये बड़ा वादा, बोले – … चुटकियों में ऐसा होगा

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में किया ये बड़ा वादा, बोले – … चुटकियों में ऐसा होगा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने का वादा किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो चुटकियों में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।

अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। एनआईए कार्यालय के उद्घाटन के बाद वे मोदी @20 किताब पर परिचर्चा में शामिल होने दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचे थे। जहां उन्होंने नक्सलवाद खत्म करने को लेकर ये बात कही।

केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि देश में वामपंथी उग्रवाद चरम पर रहा है। उन्होंने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार आई है तब से वामपंथ उग्रवाद की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो तो नक्सलवाद चुटकियों में खत्म हो जाएगा।

दामाद भी लाइन लगाए हुए थे – शाह

इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश में साल 2000 तक मनमोहन सिंह की सरकार थी लेकिन इसे चलाती सोनिया गांधी थी। देश में परिवारवाद हावी था। पिता के बाद बेटा आता था, बेटा चाहे कैसा भी हो फिर दामाद भी लाइन लगाए हुए थे। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा दल था जिसने परिवारवाद को बिल्कुल भी महत्व नहीं दिया।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और सांसद सुनील सोनी सहित तमाम बीजेपी विधायक और पदाधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : ईई निकला कालेधन का कुबेर, 5 करोड़ से नगद, बेहिसाब संपत्ति और जेवरात भी मिले

इसे भी पढ़ें : बेरहम पिता के नहीं कांपे हाथ, 5 साल की मासूम को ऐसे उतारा मौत के घाट, सुनकर कांप जाएगी रूह

इसे भी पढ़ें : चीफ जस्टिस बनकर डीजे से मांगे गिफ्ट कार्ड, शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार