- 23/07/2022
सस्ती हुई बिजली : शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए नया स्लैब रेट जारी, जानिए कितना चुकाना होगा बिल


राज्य सरकार ने बिजली की दरों में बदलाव किया है। योगी सरकार ने गांव और शहर के लिए नए रेट स्लैब की घोषणा की है। बिजली की दरों में बदलाव किए जाने के बाद अब लोगों को बिल के लिए पहले की तुलना में अपनी जेब कम ढीली करनी पड़ेगी। सरकार ने शहरी उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक बिजली खपत के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.00 रुपये और 300 यूनिट के ऊपर बिजली खपत के लिए प्रति यूनिट 6.50 रुपये की दरें निर्धारित की गई है। वहीं शहरी बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक बिजली खपत के लिए प्रति यूनिट 3.00 की दर से बिल का भुगतान करना होगा।
इसे भी पढ़ें : बेटी पर आरोप से तिलमिलाई स्मृति ईरानी, कहा-कांग्रेस से कोर्ट में मांगूगी जवाब
इसके साथ ही ग्रामीण उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक की खपत पर 3.35 रुपये प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक के लिए 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक की खपत पर 5 रुपये प्रति यूनिट और 300 यूनिट से ऊपर के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान करना होगा। वहीं गांवों में रहने वाले बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक की बिजली खपत के लिए 3.00 रुपये प्रति यूनिट की दर निर्धारित की गई है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों में करीब 10 फीसदी की कमी की है।
इसे भी पढ़ें : यातायात सिपाही के हाथ लगा 45 लाख से भरा लावारिश बैग और फिर…