• 23/07/2022

यातायात सिपाही के हाथ लगा 45 लाख से भरा लावारिश बैग और फिर…

यातायात सिपाही के हाथ लगा 45 लाख से भरा लावारिश बैग और फिर…

Follow us on Google News

रायपुर। दुनिया में आज भी ईमानदारी कायम है और ईमानदारी के चेहरे भी होते हैं। ऐसा ही एक चेहरा आज राजधानी रायपुर के एक यातायात सिपाही के रूप में दिखा। माना एयरपोर्ट से ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे यातायात सिपाही को सड़क में एक लावारिश बैग मिला जिसमें नगदी 45 लाख रूपए थे। इतनी बड़ी राशि देखकर किसी का भी मन बदल जाता, लेकिन सिपाही ने इस बात की जानकारी तत्काल आला अफसरों को देते हुए बैग पुलिस कंट्रोल रूम लाकर जमा कर दिया। आला अफसरों ने सिपाही के ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उसे उचित ईनाम देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ेः हाईकोर्ट ने 27 सप्ताह की प्रेग्नेंसी को खत्म करने की दी अनुमति, 14 साल की लड़की का हो सकेगा ऑबर्शन

यातायात थाना कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ सिपाही नीलांबर सिन्हा आज सुबह करीब 8.30 बजे माना एयरपोर्ट से अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसे माना स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने एक लावारिश बैग दिखा। सिपाही नीलांबर ने उस बैग को खोलकर देखा तो उसमें 2000 और 500 के नोट के बंडल दिखे।

इसे भी पढ़ेः कश्मीरी पंडितों का हत्यारा कर रहा तिहाड़ में भूख हड़ताल, पाक PM का आया रिएक्शन

उसने तत्काल इसकी सूचना आला अफसरों को दिया और नोटों से भरा बैग पुलिस कंट्रोल रूम में लाकर जमा कराया। बैग के अंदर नोटों की जब गिनती की गई तो यह 45 लाख रूपए निकली। अब सिविल लाईन थाना पुलिस ने धारा 102 के तहत लावारिश बैग को जब्त कर इसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिपाही नीलांबर सिन्हा के ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए सिपाही को उचित ईनाम देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ेः सावधान : राज्य में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, सीएम ने कलेक्टर-एसपी को अलर्ट रहने दिया निर्देश