• 14/07/2022

अलर्ट : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

अलर्ट : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Follow us on Google News

रायपुर। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के लिए राज्य के 05 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा 09 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन सभी जिलों में तेज गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग से जारी अपडेट के अनुसार छत्तीसगढ़ के जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं उनमें-मुंगेल, बेमेतरा, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, बीजापुर शामिल है। इन जिलों में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अतिभारी वर्षा होने तथा वज्रपात के आसार जताया गया है।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों ने बढ़ाई चिंता, औसत से भी कम बारिश

इसी तरह जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट घोषित हुआ है उनमें सुकमा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा व बिलासपुर जिला शामिल है। मौसम विभाग ने इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए अलर्ट घोषित किया है। राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ को भेजे अलर्ट रिपोर्ट में मौसम विभाग ने इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने तथा बाढ़ अथवा प्राकृतिक आपदा से सचेत रहने व आवश्यक तैयारियां रखने कहा है।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री पुष्पांजलि शर्मा की सड़क हादसे में मौत

 

ज्ञात हो कि इस समय दक्षिण पश्चिम मानसून अपने पूरे शबाब पर है। राज्य के बीजापुर में जहां भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है तो वहीं बस्तर की जीवन दायिनी नदी इंद्रावती अपने उफान पर आ गई है। इंद्रावती के साथ ही उसकी सहायत नदियां भी उफान पर चल रही है। इसके चलते बस्तर मुख्यालय जगदलपुर से बस्तर के दूरस्थ अंचलों में सड़क यातायात बाधित हो गया है।

इसे भी पढ़ें –भूपेश कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पर लिया गया यह निर्णय, पढ़ें पूरी खबर…