• 20/09/2022

अब BJP नेत्री को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, लेटर में लिखा- 25 सितंबर तेरी आखिरी तारीख हाेगी

अब BJP नेत्री को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, लेटर में लिखा- 25 सितंबर तेरी आखिरी तारीख हाेगी

Follow us on Google News

उदयपुर का बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामला अभी गरमाया हुआ था कि एक बार फिर राजस्थान में ‘सिर तन से जुदा’ धमकी का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट पर है.  पूरा मामला अलवर का है. यहां अबकी बार धमकी बीजेपी युवा मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष को मिली है.

बीजेपी कार्यकर्ता चारुल अग्रवाल का कहना है कि ज्ञानवापी पर पोस्ट डालने की वजह से उन्हें धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि उनके घर पर ही लिफाफे में उन्हें चिट्ठी मिली. जिसमें लिखा था कि 25 सितंबर तक हत्या कर दी जाएगी और 56 टुकड़े कर दिए जाएंगे.

दरअसल, बीजेपी नेत्री ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर कमेंट किया था. जिसपर पोस्ट करना उन्हें महंगा पड़ गया. बीजेपी नेत्री को अब 25 सितम्बर तक जान से मारने की धमकी मिली है.

वहीं मामले की जानकारी चारुल अग्रवाल को तब चली, जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी. इस दौरान उन्हें घर की खिड़की पर एक बंद लिफाफा मिला. बीजेपी नेत्री के मुताबिक लिफाफे में एक धमकी भरा लेटर था.

लेटर में लिखा था कि ‘ज्ञानव्यापी हमारा है, हमारा ही रहेगा, हमारे महजब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था. ध्यान रख, गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा….इतना ही नहीं लेटर में लिखा कि या तो पोस्ट डालना बंद कर दे या फिर मरने के लिए तैयार हो, जा देख अपने 13 सितंबर के पोस्ट को फेसबुक पर तेरे भी 56 टुकड़े होंगे. याद रख तेरी आखिरी तारीख 25 सितम्बर होगी.’

फिलहाल लेटर मिलने के बाद बीजेपी नेत्री का पूरा परिवार सहम गया है. जिसके बाद यह चिट्ठी लेकर चारुल और उनके परिवार के सदस्य अलवर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस की टीम उनके घर पर निगरानी रखें हुए है

मामले की जांच कर रहे सदर थाना पुलिस ने बताया कि चारुल शालीमार एक्सटेंशन योजना में रहती हैं. वह अपने घर पर थीं, पति बच्चे को स्कूल छोड़ने गए हुए थे. जब वापस आए तो बाहर एक चिट्ठी पड़ी थी, उसमें लिखा था कि ज्ञानवापी हमारा है, हम इसे लेकर रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : 1 नवंबर से ही होगी धान खरीदी, CM भूपेश ने किया ऐलान

इसे भी पढ़ें: BPCL के ट्रांसपोर्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत

इसे भी पढ़ें: ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, बूढ़ा पहाड़ छोड़कर भागे नक्सली