• 25/07/2022

सीबीआई के हत्थे चढ़े चार आरोपी, राज्यसभा की सीट दिलाने 100 करोड़ में हुई थी डील

सीबीआई के हत्थे चढ़े चार आरोपी, राज्यसभा की सीट दिलाने 100 करोड़ में हुई थी डील

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। राज्यसभा सीट दिलाने, राज्यपाल बनवाने, शासकीय सेवा में नियुक्ति दिलाने जैसे बड़े-बड़े दावा करने वाले गिरोह पर आखिरकार सीबीआई की गाज गिर ही गई। सीबीआई इस गिरोह की बातचीत लगातार इंटरसेप्ट कर रही थी। टीम ने गिरोह के 4 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है।

यह भी पढे़ः छात्रा को डांटने पर समुदाय विशेष की भीड़ ने महिला टीचर को निर्वस्त्र कर पीटा, 4 गिरफ्तार

राज्यसभा जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था में सीधे सीट दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने का प्रयास करने वाले गिरोह की शिकायत सीबीआई को लगातार मिल रही थी। सीबीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस गिरोह के बारे में पता लगाना शुरू किया। इसी दौरान एक टीम ने आरोपियों के फोन कॉल को इंटरसेप्ट करने में सफलता पाई।

आरोपियों के बातचीत से सीबीआई को काफी कुछ पता चला गया था। गिरोह के सदस्य 100 करोड़ में राज्यसभा की सीट दिलवाने और राज्यपाल बनवाने के अलावा उच्चपदों पर नियुक्ति का झांसा देकर ठगी के एक बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।

यह भी पढे़ः कबाड़ से खुला करोड़ों के घपले का राज, कोरोना राहत के करोड़ों रूपए डकारने वाले गिरफ्तार

सीबीआई ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के पहले ही आरोपियों की पहचान कर उन पर नजर रख रही थी। पैसों का लेनदेन होता इसके पहले ही सीबीआई ने एक आरोपी को पकड़ा। उससे पूछताछ में उसके गिरोह के तीन अन्य सदस्यों का पता चला, सीबीआई ने उन्हें भी पकड़ लिया। गिरोह के पकड़े गए चार सदस्यों में महाराष्ट्र निवासी कमलाकर प्रेमकुमार बांदगर, कर्नाटक निवासी रवींद्र विट्ठल नाइक, दिल्ली निवासी महेंद्र पाल अरोड़ा और अभिषेक बूरा का नाम सामने आया है।

यह भी पढे़ः राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मुर्मू ने कही ऐसी बात कि….