• 13/08/2022

CBI DSP को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश, इन हाईप्रोफाइल मामलों की कर रहे हैं छानबीन

CBI DSP को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश, इन हाईप्रोफाइल मामलों की कर रहे हैं छानबीन

Follow us on Google News

CBI के डीएसपी को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को दो बार पीछे से टक्कर मारी लेकिन ड्राइवर की सजगता से दोनों की जान बच गई। उनका पीछा कर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में डीएसपी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

CBI डीएसपी रुपेश कुमार श्रीवास्तव एक दिन की छुट्टी पर दिल्ली से अपने घर गोरखपुर आए थे। वे शाम को महराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रहे थे उसी दौरान एक ट्रक लगातार उनका पीछा करते हुए बगरदही में दो बार उनकी स्कॉर्पियों को पीछे से टक्कर मारा। हालांकि उनके ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से बच गई। ट्रक की ठोकर से उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

मामले में गुलरिहा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में ट्रक चालक का  नाम रतन कुमार, जिला कुशीनगर निवासी लक्ष्मीपुर कुबेरस्थान के रुप मे हुई है।

घटना के बाद CBI DSP ने कहा कि जब ट्रक ने पहली बार टक्कर मारी तो यह एक हादसा लगा लेकिन दुबारा फिर उसने स्टेयरिंग को काटते हुए टक्कर मारी, जिससे यह साजिश लग रही है। ड्राइवर ने सूझबूझ से गाड़ी को तेज गति सेआगे बढ़ाकर जान बचाई। इस बीच ट्रक गिट्टी पर चढ़कर पलट गई। आगे रोककर ड्राइवर के साथ वहां पहुंचा तो ट्रक के भीतर कोई नहीं दिखा।

सीबीआई डीएसपी कई अति संवेदनशील मामलों की जांच कर रहे हैं। उनके जांच के दायरे में पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों से जुड़े हुए प्रभावशाली लोग शामिल हैं। रुपेश कुमार श्रीवास्तव चारा घोटाला, रेलवे भर्ती घोटाला के अलावा केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्रियों के हाईप्रोफाइल केसों की तफ्तीश कर रहे हैं। उन्होंने ही कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : ट्रांसफर पर लगा बैन हटा, जिला-राज्य स्तर और स्कूल शिक्षा विभाग के लिए नियम जारी, जानिए किनका-कब और कैसे होगा तबादला