• 20/11/2022

अजब-गजब: चार कंधे, अर्थी, नाई, रोने वालों से लेकर अस्थि विसर्जन तक का भी इंतजाम, ये कंपनी कराएगी अंतिम संस्कार, एडवांस बुकिंग भी चालू

अजब-गजब: चार कंधे, अर्थी, नाई, रोने वालों से लेकर अस्थि विसर्जन तक का भी इंतजाम, ये कंपनी कराएगी अंतिम संस्कार, एडवांस बुकिंग भी चालू

Follow us on Google News

कोरोना काल में बहुत लोगों ने अपनों को खो दिया. इस दौरान हो रही मौत के बाद लोग अपनों का अंतिम संस्कार तो दूर की बात, शव तक लेने से मना कर देते थे. लेकिन वह एक बुरा वक्त था जो बीत गया, बावजूद इसके अब कई ऐसे लोग हैं जो अपनों को खो देने के बाद उनका अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते हैं. ऐसे लोगों की संख्या देश में कम होगी, लेकिन कुछ लोग जरुर हैं. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि हम ये बात अभी क्यों कर रहे हैं…बिलकुल यही सोच रहे होंगे…

दरअसल, हम आपको बताना चाहते हैं कि अब आप यदि अपनों का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक सुविधा आ गई है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. जो बिना आपके गए आपके घर से शव जे जाकर बकायदा विधि पूर्वक अंतिम संस्कार हो सके. अब आप सोच रहेंगे होंगे ऐसा कैसे संभव हो सकता है…जी हां, लेकिन कुछ ऐसा ही…आपको बता दें कि एक ऐसी कंपनी सुखांत फ्यूनरल के नाम से चालू हुई जो अब अंतिम संस्कार करवाएगी. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह अपने ग्राहकों को अंतिम संस्कार की सेवाएं देती है.

सिर्फ अंतिम संस्कार ही नहीं बल्कि, अर्थी, नाई, पंडित, अर्थी को कंधा देने वाले, साथ में चलने वाले, राम नाम बोलने वाले सभी का इंतजाम कंपनी करेगी. इतना ही नहीं, अस्थि विसर्जन भी वही कराएगी, लेकिन इसके लिए आपको बस 37500 रूपए इसके लिए शुल्क देना होगा. यही नहीं, आप अंतिम संस्कार की प्री-बुकिंग (Pre Booking) भी करा सकते हैं. यानी ग्राहक मृत्यु से पहले ही स्वयं अपने अंतिम संस्कार की बुकिंग करा सकता है. ऐसा नहीं है कि यह सेवा कोई नया आविष्कार हो. दुनिया के कई देशों में यह सर्विस आम है, लेकिन अब भारत में भी यह शुरू हो चुकी है.

सुखांत फ्यूनरल की साइट पर सर्विसेज वाले टैब में तीन विकल्प हैं. प्री-प्लान मोक्ष, अतिम संस्कार सेवा और अदर सर्विसेज. प्री-प्लान मोक्ष सेवा में आप अपनी अंतिम यात्रा एडवांस में प्लान कर सकते हैं. इसमें सिल्वर प्लान की कीमत 37,700 रुपये है. कंपनी का कहना है, जब तक प्लान होल्डर जीवित रहेगा उसके जन्मदिन जैसे सुनहरे पल सेलिब्रेट किये जाएंगे. इसके अलावा अदर सर्विसेज में कंपनी, लीगल हेल्प, ट्रिब्यूट फिल्म मेकिंग, अखबार में शोक संदेश छपवाने, शोक सभा आयोजित करने, अस्थि विसर्जन और ऑर्गन डोनेशन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराती है.

सुखांत फ्यूनरल मैनेजमैंट (सुखांत अंतिम संस्कार) के डायरेक्टर और सह संस्थापक संजय रामगुड़े का कहना है कि वे लोग अंतिम संस्कार की पूर्व प्लानिंग भी करते हैं और अभी तक लगभग 5,000 अंतिम संस्कार करवा चुके हैं. फिलहाल यह सेवा मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में उपलब्ध है, लेकिन वह पूरे भारत में इसकी शाखाएं खोलने की तैयारी कर रहे हैं. वे लोग फ्रेंचाइजी भी खोलने का विचार कर रहे हैं. इमरजेंसी के अंतिम संस्कार का खर्च 8,000 से 12,000 रुपये आता है, जबकि पूर्व प्लानिंग के अंतिम संस्कार का खर्च करीब 40 हजार रुपये आता है.

आपको बता दें कि वर्तमान में लोगों के पास रिश्ते निभाने के लिए लोगों के पास समय नहीं है. न किसी के बेटे के पास न किसी के भाई के पास…इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि, ये सभी अपनों से दूर होते हैं, कोई विदेश में तो…कोई कहीं हैं. इस वजह से लोग अपनों के अंतिम संस्कार में पहुंच या शामिल नहीं हो पाते हैं. जिसको देखते हुए इस कंपनी ने यह स्टार्टअप लेकर आई है. दावा किया जा रहा है कि इस कंपनी ने अब तक देशभर में 5 हजार से ज्यादा अंतिम संस्कार करवा चुकी है.

सोशल मीडिया पर वारयल हो रही इस फोटो को लेकर लोग तरह-तरह के कंमेंट कर रहे हैं. कोई अपना माथा पीट रहा है तो कुछ कह रहा है. एक यूजर ने लिखा कि संयुक्त से एकल परिवार होने और अब अकेले रहने वाले लोगों के लिए यह स्टार्टअप है. एक यूजर ने लिखा कि आने वाले समय में यह स्टार्टअप काफी बड़ी कंपनी बनेगा.