- 22/04/2024
सैमसंग फ्री में बदलेगी इन स्मार्टफोन्स की स्क्रीन और बैटरी, जानें कब तक उठा सकते हैं ऑफर का लाभ
सैमसंग के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन सीरीज के स्मार्टफोन की डिस्प्ले और बैटरी को फ्री में बदल रहा है। दरअसल सैमसंग के प्रीमियम सैगमेंट के दो स्मार्टफोन सीरीज के डिस्प्ले में ग्रीन लाइन्स आने की समस्याओं से ग्राहकों को सामना करना पड़ रहा था। ये स्मार्टफोन हैं Samsung Galaxy S21 और Samsung Galaxy S22 सीरीज के।
सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स की स्क्रीन में पिछेल साल से ग्रीन लाइन्स की शिकायतें आ रही थी। ये समस्याएं सुपर एमोलेज (Super AMOLED Display) डिस्प्ले वाले फोन में आ रही है। इन ग्रीन लाइन्स की वजह से यूजर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स को ऐप यूज करने के अलावा फोन लगाने में भी दिक्कतें आ रही है।
ऐसी समस्याओं की वजह से सैमसंग ने दुनियाभर में अपने यूजर्स को वन टाइम फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट सर्विस देने की शुरूआत कर दी है। भारत में सैमसंग पिछले साल से Galaxy S20 और Galaxy Note 20 सीरीज के फोन की डिस्प्ले फ्री में बदल रहा है। लेकिन अब इस साल से Galaxy S21 और S22 सीरीज के डिस्प्ले में भी ग्रीन लाइन्स की दिक्कतें शुरू हो गई। लिहाजा अब सैमसंग ने इन दोनों सीरीज के फोन की डिस्प्ले को भी फ्री में बदलने का फैसला किया है।
इस तारीख तक फ्री में बदलवा सकते हैं
पिछले साल की तरह इस साल भी सैमसंग ने इन सीरीजों के सभी डिवाइस में एक फ्री बैटरी और किट रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया है। इसके लिए कंपनी ने 30 अप्रैल 2024 की डेडलाइन तय की है। भारत में रहने वाले यूजर्स को फ्री में डिस्पले बदलवाने डेडलाइन से पहले सैमसंग सर्विस सेंटर जाना होगा। जिससे कि डिस्प्ले और बटरी बदलवाने के लिए आपको पैसे खर्च न करना पड़े।