- 16/09/2024
5 वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, स्कूल से लौटते वक्त किया अगवा और फिर दरिंदों ने…


त्रिपुरा में 5 वीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बेलोनिया महिला थाना ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। त्रिपुरा में पिछले 4 दिन के भीतर गैंगरेप की यह दूसरी घटना है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा घटना के दिन स्कूल गई थी। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी जब वापस नहीं लौटी, तो पिता ने उसकी तलाश शुरू की। जब शाम तक बच्ची का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की। शनिवार देर शाम बच्ची अपने घर के पास ही मिल गई।
पूछताछ में बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मोहल्ले का ही रहने वाला एक व्यक्ति उसे घर के पास छोड़ गया था। बच्ची ने बताया कि जब वह स्कूल से घर लौट रही थी उसी दौरान रास्ते से उसका अपहरण कर लिया गया। फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।