• 06/03/2023

CG में युवती के साथ गैंगरेप, नाबालिग सहित 7 ने की दरिंदगी, 5 गिरफ्तार

CG में युवती के साथ गैंगरेप, नाबालिग सहित 7 ने की दरिंदगी, 5 गिरफ्तार

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में भाई के साथ मेला गई एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

मामला बस्तर के दरभा थाना क्षेत्र का है। मावलीपदर में पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया था। 4 मार्च को युवती अपने परिजनों के साथ मेला देखने गई थी। परिवार वाले मेला घूम रहे थे और वह भाई के साथ स्कूल के पीछे खाना खाने गई थी।

Also Read: होली पर मंडरा रहा भद्रा का साया, होलिका दहन 6 या 7 को? जानिए क्या है शुभ मुहूर्त 

दोनों भाई-बहन को अकेला देख युवकों ने उन्हें घेर लिया। भाई को डरा धमकाकर युवकों ने भगा दिया और युवती को घसीटकर जगंल की तरफ ले गए। वहां तालाब के पास ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

Also Read: IMD Alert: होली से पहले CG सहित इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR सहित देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

युवती का भाई परिजनों के पास पहुंचा और उन्हें घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरु हुई। तकरीबन डेढ़ दो घंटे बाद युवती रोते हुए स्कूल के पास पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी। काफी रात हो जाने के बाद अगले दिन परिजन थाना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Also Read: OPS पर बड़ा अपडेट: मोदी सरकार ने लागू की Old Pension Scheme! ऐसे मिलेगा फायदा 

मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दुलगो पोड़ियामी (35), बुधराम मड़काम (20), कुम्मा कवासी (25), आयतु मड़कामी (25) के साथ ही एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Also Read: CG Budget: CM भूपेश ने पेश किया अंतिम बजट, 3 नए मेडिकल कॉलेज, चलेगी लाइट मेट्रो, आंगनबाड़ी, होमगार्ड, सफाईकर्मी, रसोईयो के मानदेय में वृद्धि, पढ़िए प्रमुख घोषणाएं

Also Read: CG Murder: दिल्ली की श्रद्धा और निक्की यादव की तरह छत्तीसगढ़ में पत्नी की बर्बर हत्या, शव के 6 टुकड़े कर पानी की टंकी में छिपाया

Also Read: बड़ा खुलासा: CG की जेल बनी ऐशगाह, मोबाइल से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध, केन्द्रीय जेल के अंदर से चल रहा नशे का साम्राज्य

Also Read: पुरुषों को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव, 2 साल की ले सकेंगे छुट्टी, नोटिफिकेशन जारी