• 06/03/2023

ED के समन पर उपस्थित नहीं हुए विधायक देवेन्द्र यादव, फिर भेजकर दी चेतावनी, कहा- 7 मार्च को उपस्थित हों, नहीं तो…

ED के समन पर उपस्थित नहीं हुए विधायक देवेन्द्र यादव, फिर भेजकर दी चेतावनी, कहा- 7 मार्च को उपस्थित हों, नहीं तो…

Follow us on Google News

ED की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को समन भेजकर 7 मार्च को रायपुर कार्यालय बुलाया है। इसके साथ ही ईडी ने विधायक को चेतावनी भी दी है कि अगर वे उपस्थित नहीं हुए तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विधायक को ईडी ने यह तीसरा समन भेजा है।

Also Read: होली पर मंडरा रहा भद्रा का साया, होलिका दहन 6 या 7 को? जानिए क्या है शुभ मुहूर्त 

ईडी ने जो समन भेजा है उसमें कहा गया है कि 1 मार्च को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन विधायक ने उपस्थित न हो पाने में असमर्थता जताई थी। इसलिए फिर से ये समन भेजा जा गया।

हम डरेंगे नहीं- देवेन्द्र यादव

उधर देवेन्द्र का कहना है कि 1 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र था, इस वजह से उन्होंने आवेदन देकर उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी। देवेन्द्र ने कहा कि ईडी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को लगातार परेशान कर रही है। अधिवेशन को रोकने के लिए ही कार्रवाई की गई थी। हम किसी तरह से डरते नहीं हैं। हम से जो जानकारी उनको चाहिए, जो भी उनको पूछताछ करनी है उसमें हम सहयोग करेंगे। लेकिन अगर हमको डराने की कोशिश करेगा, दबाने की कोशिश करेगा, या फंसाने की कोशिश करेगा, राजनीतिक महत्वाकांक्षाओ की पूर्ति के लिए अगर संवैधानिक संस्था काम करेगी तो हम उसका विरोध करेंगे।

विधायक देवेंद्र यादव ने ईडी के अधिकारियों पर उनके फोन के कांटैक्ट्स नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक जन प्रतिनिधि के लिए सबसे जरूरी चीज होती है उसका संपर्क। ईडी ने उनका फोन जब्त किया, लेकिन कई बार कहने के बाद भी अब तक फोन के कांटैक्ट्स नहीं दे रही है।

Also Read: IMD Alert: होली से पहले CG सहित इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR सहित देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

आपको बता दें ईडी ने 20 फरवरी को विधायक देवेन्द्र यादव सहित प्रदेश के आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान ईडी ने देवेन्द्र यादव से तकरीबन 17 घंटे की पूछताछ की थी। ईडी की टीम ने विधायक का मोबाइल जब्त कर लिया था।

Also Read: OPS पर बड़ा अपडेट: मोदी सरकार ने लागू की Old Pension Scheme! ऐसे मिलेगा फायदा 

Also Read: CG में युवती के साथ गैंगरेप, नाबालिग सहित 7 ने की दरिंदगी, 5 गिरफ्तार