• 06/04/2024

स्टील प्लांट में गैस का रिसाव, 21 कर्मचारी चपेट में आए, अस्पताल में भर्ती

स्टील प्लांट में गैस का रिसाव, 21 कर्मचारी चपेट में आए, अस्पताल में भर्ती

Follow us on Google News

झारखंड (Jharkhand) के बोकारो स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। डेढ़ दर्जन से ज्यादा कर्मचारी गैस की चपेट में आए हैं। गैस रिसाव की घटना के बाद प्लांट में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में गैस की चपेट में आए सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना हॉट स्ट्रिप मिल के फर्नेश एरिया की है। बताया जा रहा है कि गैस पाइप फट गई। जिसकी वजह से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस लीकेज होने लगी। घटना के बाद इमरजेंसी सायरन बजाया गया और कर्मचारियों को 5 किलोमीटर दूर जाने का आदेश दिया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब कैपिटल रिपेयर में रिपेयरिंग चल रहा था। गैस की चपेट में आने वाले सभी कर्मचारियों को बोकारो के जनरल अस्पताल के सीसीयू में भर्ती कराया गया है।

बोकारो स्टील प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने प्रेस रिजील जारी कर बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के लिए रीहीटिंग फर्नेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के मुताबिक मेंटेनस का काम चल रहा था। पाइपलाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी।

मेंटेनस के तहत एक कंपेनसेटर भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइपलाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा सल्फर के साथ ज्वलनशील गैसों की वजह से आग लग गई। इसके बाद काफी धुंआ निकला, जो पाइपलाइन के जरिए हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया। पाइपलाइन से किसी तरह के गैस की लीकेज नहीं हुई है और कोई घबराने की बात नहीं है। आग बुझा दी गई है। हमारे अधिकारी साइट पर हैं, कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।