• 02/03/2024

RSS नेता की हत्या का मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद गौस साउथ अफ्रीका से गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम

RSS नेता की हत्या का मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद गौस साउथ अफ्रीका से गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम

Follow us on Google News

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को RSS नेता की हत्या का आरोपी और पीएफआई का आतंकी मोहम्मद गौज नियाजी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मोस्ट वांटेड आतंकी को दक्षिण अफ्रीका में पकड़ा गया है। NIA ने नियाजी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया  था।

नियाजी पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का बड़ा चेहरा था। साल 2016 में बेंगलुरु में हुई आरएसएस नेता की हत्या का आरोपी है। हत्या के बाद केन्द्रीय जांच एजेंसियों से बचने के लिए वह विदेश भाग गया था। वह अलग-अलग देशों में अपना ठिकाना बनाता रहा। वह पिछले 8 साल से भारतीय एजेंसियों को चकमा दे रहा था।

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद गौतम गंभीर राजनीति पिच में OUT, पहली पारी में ही हुआ मोहभंग, मोदी और नड्डा को लेकर कही ये बात 

गुजरात एटीएस ने नियाजी की लोकेशन साउथ अफ्रीका में ट्रैक की और इसकी जानकारी केन्द्रीय एजेंसियों को दी गई। जिसके बाद साऊथ अफ्रीका में नियाजी  को गिरफ्तार कर भारत डिपोर्ट किया गया। आतंकी को मुंबई लाया गया है।

वर्ष 2016 में बेंगुलरु के शिवाजीनगर क्षेत्र में RSS नेता रूद्रेश की हत्या कर दी गई थी। रूद्रेश बेंगुलरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे। उनकी हत्या के लिए घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था। इस हमले में रूद्रेश की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: Gang Rape: भारत घूमने आई स्पेन की युवती से गैंगरेप, 7-8 युवकों ने की दरिंदगी, जमकर पीटा भी, अस्पताल में भर्ती