- 10/08/2022
GOOD NEWS : सस्ते होंगे एयर टिकट, सरकार हटाएगी एयर कैप, जानिए कब से कम होंगे किराए


हवाई जहाज में यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना के दौरान लगाए गए एयर फेयर कैप को सरकार हटाने जा रही है। 31 अगस्त से ऊपरी और निचली दोनों लिमिट को हटाया जाएगा। इससे एयरलाइंस बिना प्रतिबंध के टिकट का प्राइस तय कर सकेंगी।
अभी तक एयरलाइंस बुकिंग की तारीख से 15 दिनों की अवधि के बाद की टिकटों की कीमतें निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र हैं। एयरकैप हटाने के फैसले से इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, अकासा सहित अन्य को राहत मिलेगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एयर टर्बाइन फ्यूल की प्रतिदिन की डिमांड और कीमतों को सावधानी पूर्वक एनालिसिस करने के बाद हवाई किराया कैप हटाने का निर्णय लिया गया है।
एयरलाइंस कंपनियां कोरोना के केस कम होने के बाद से ही डोमेस्टिक एयर फेयर के लिए प्राइस बैंड को हटाने की मांग कर रही थी।
इसे भी पढ़ें : राजधानी में फिर गोली कांड, सरेराह एक युवक को मारी गोली, 4 दिन में दूसरी वारदात
इसे भी पढ़ें : थाना के सामने ही प्रभारी हो गए धक्का-मुक्की और गाली गलौच का शिकार, आरोपी ने फाड़ी वर्दी, यह है मामला
इसे भी पढ़ें : चीन में फिर मिला नया वायरस, Zoonotic Langya से 35 संक्रमित, जानिए कितना खतरनाक है