• 03/03/2024

जनरल टिकट ले AC कोच में चढ़ी महिला, गुस्साए TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, हालत गंभीर

जनरल टिकट ले AC कोच में चढ़ी महिला, गुस्साए TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, हालत गंभीर

Follow us on Google News

हरियाणा के फरीदाबाद में टीटीई (TTE) ने चलती ट्रेन से कथित तौर पर एक महिला को धक्का दे दिया। महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसकर घायल हो गई। आरपीएफ के जवानों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई और महिला को निकालकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना में महिला को हाथ, पैर और कुल्हे में गंभीर चोट आई है। मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने टीटीई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

एसजीएम नगर में रहने वाली 40 वर्षीय भावना शादी समारोह में शामिल होने के लिए 29 फरवरी को झांसी जाने  के लिए फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। उसके पास जनरल टिकट था। वह झेलम एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ गई। इसी बीच वहां TTE आ गया। उसने महिला से कोच से नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन तब तक ट्रेन चलने लगी।

महिला के मुताबिक उसने कहा कि वह जल्दबाजी में एसी कोच में सवार हो गई है। अगला स्टेशन आने पर वह कोच  से उतर जाएगी। उसने टीटीई से कहा कि वह जुर्माना भरने के लिए भी तैयार है। महिला का आरोप है कि टीटीई ने उसकी एक न सुनी और चलती ट्रेन से नीचे उतरने का दबाव बनाने लगा। TTE ने पहले महिला का बैग प्लेटफॉर्म पर फेंक दिया फिर उसे भी धक्का दे दिया। नीचे गिरते ही महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई।

आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कराई और फिर यात्रियों की मदद से महिला को बड़ी मुश्किल से ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला। वहां मौजूद महिला की बेटी शिल्पा ने लोगों की मदद से मां को बीके अस्पताल में भर्ती कराया। बाद  में महिला को एनआईटी-3 स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस घटना में महिला का दाहिना पैर और कूल्हा टूट गया है, इसके अलावा हाथ और सिर पर भी चोट आई है।

गंभीर रुप से घायल होने की वजह से महिला को आईसीयू में रखा गया था। शनिवार को उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि अगर समय पर ट्रेन की चेन पुलिंग नहीं होती और यदि ट्रेन रफ्तार पकड़ लेती तो महिला की जान बचानी  मुश्किल हो जाती। वह पटरी पर गिर जाती और उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल इस मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। टीटीई को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  नहीं कर पाए चोरी तो बैंक में ही लगा दिया आग, समय पर पहुंच गई पुलिस और..