• 06/07/2024

हाथरस सत्संग भगदड़ का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, भोले बाबा का मीडिया के सामने आया बड़ा बयान

हाथरस सत्संग भगदड़ का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, भोले बाबा का मीडिया के सामने आया बड़ा बयान

हाथरस सत्संग भगदड़ में में 122 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। और बहुत से परिवार तबाह हो गए। इसके बाद सत्संग के आयोजक और भोले बाबा की तलाश होने लगी। शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल से मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 

यूपी पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।मधुकर कथावाचक सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का मुख्य सेवादार है।कथावाचक भोले बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह ने दावा किया है कि मधुकर को उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ के सामने सरेंडर कराया गया है।

 

इसके बाद भोले बाबा का पहला बयान मीडिया में सामने आया।भोले बाबा ने एएनआई से कहा कि वह दो जुलाई की घटना को लेकर बेहद व्यथित हैं।भगवान हमें और संगत को इस दुखी की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें। सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास हैं कि जो भी उपद्रवकारी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे। दिवंगत आत्माओं के परिजनों और इलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यंत तन-मन-धन के साथ जीवनभर खड़े रहने का आग्रह किया है।

 

सरकार ने फौरी तौर पर हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी जिसके रिपोर्ट के मुताबिक,भोलेबाबा के सत्संग में अनुमान से भी अधिक भीड़ आई थी।ये भीड़ भोले बाबा को देखने के लिए अनियंत्रित तरीके से आगे बढ़ी और फिर भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा कि यह भगदड़ लापरवाही और बदइंतजामी की वजह से मची थी।इतना ही नहीं जब इस सत्संग कार्यक्रम की प्रशासन से इजाजत ली गई थी उस पर आयोजन समिति ने अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने का आश्वासन दिया था, उसके बावजूद बदइतंजामी नजर आई।