• 03/04/2024

‘पहली लाठी मुझे मारो’, क्यों कह रहे हैं BJP नेता? ‘गांधीगिरी’ से कांग्रेस में मचा हड़कंप

‘पहली लाठी मुझे मारो’, क्यों कह रहे हैं BJP नेता? ‘गांधीगिरी’ से कांग्रेस में मचा हड़कंप

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव के पहले क्या कांग्रेस ने एक बार फिर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है? ये सवाल इसलिए कि एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी के हाथ बड़ा ‘चुनावी अस्त्र’ थमा दिया है। अब उसी चुनावी अस्त्र के साथ बीजेपी ‘आक्रामक रुप से गांधीगिरी’ कर रही है। कांग्रेस नेताओं से बीजेपी नेता कह रहे हैं, ‘पहली लाठी मुझे मारो’। बीजेपी की इस गांधीगिरी से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने बैठे बिठाए मुसीबत मोल ले ली है। दरअसल मंगलवार 2 अप्रैल 2024 को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी।

महंत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी को भारत से चीन भेज दे और ये आदमी भूपेश बघेल हैं।

पीएम मोदी के खिलाफ महंत के इसी बयान को बीजेपी ने किसी अस्त्र की तरह लपक लिया है। अब बीजेपी प्रदेश भर में ‘पहली लाठी मुझे मारो’ कैंपेन चला कर कांग्रेस को घेर रही है। बीजेपी ने इसे लेकर एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है, “मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो”।