- 12/09/2024
घाटी में चुनाव से पहले बड़ी सफलता, गड्ढे से भारी मात्रा में गोला- बारूद बरामद, हाईटेक हथियार भी मिले
घाटी में विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुपवाड़ा से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। केरन सेक्टर में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान जवानों ने पेड़ की जड़ में गड्ढा खोद कर छिपाए गए गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया। यहां AK-47 के जिसमें एके 47 के 100 राउंड, 20 हैंड ग्रेनेड, और 10 छोटे रॉकेट शामिल हैं। इससे पहले बुधवार को कठुआ में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुठभेड़ स्थल से पीएम मोदी के जनसभा स्थल की पहाड़ी दूरी करीब 65 किमी है। सरहद से सटे कठुआ की सीमा ऊधमपुर व आगे डोडा से लगती है।माना जा रहा है कि इन हथियारों को आतंकियों के आकाओं ने छिपाया था ताकि जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को पाकिस्तान के इशारे पर बाधित किया जा सके और आतंकियों की मदद से इलाके में डर फैलाया जा सके।