- 30/11/2023
IMD अलर्ट: चार राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज बंद, NDRF की टीम तैनात
पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने देश के कई राज्यों के मौसम का मिजाज बदल दिया है। अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले पांच दिनों में केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश सहित अऩ्य दक्षिणी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ही आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। IMD अलर्ट के बाद राज्य के 4 जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान आने की भी संभावना है।आईएमडी के मुताबिक चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई जिलों में आज भारी बारिश के साथ ही आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। चेन्नई, रानीपेट, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही तिरुवल्लूर में स्कूल के साथ ही कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इससे पहले कल बुधवार को चेन्नई सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई थी। जिसके बाद सड़क पर पानी का सैलाब आ गया था। चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में कई जगह सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया था। कल हुई बारिश के बाद चेन्नई नगर निगम ने लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। मौसम विभाग ने चेन्नई सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर निचले दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, इसकी वजह से आने वाले दिनों में यहां चक्रवाती तूफान आने की आशंका भी है। 2 दिसंबर को इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चेन्नई, विल्लुपुरम और चेंगलपेट में जिलों में NDRF की पांच टीमें तैनात की गई हैं।
IMD ने 4 दिसंबर तक अगले पांच दिनों में केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश सहित अऩ्य दक्षिणी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।